हरदोई। अहिरोरी ब्लाक के सलेमपुर गांव में ड्रेन की वजह से बरसात में गांव का सड़क मार्ग से संपर्क कट जाता था और इस कारण ग्रामीणों को इलाज के लिए मरीजों को ले जाने में दिक्कतों के अलावा बच्चों की पढ़ाई भी चौपट हो जाती थी। स्थानीय समाजसेवियों ने दो वर्ष पूर्व विभिन्न स्तरों पर माँग को उठाना प्रारंभ किया। जिले के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया। जिला प्रशासन की ओर से सक्षम स्तर तक प्रस्ताव भेजा गया।
मौके का मुआयना करने एसडीएम सदर ने पहुंचकर मुआयना किया। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने ड्रेन का ड्रोन सर्वे किया और उत्तर प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन की संस्तुति पर पुल की मंजूरी दे दी। फिलहाल सलेमपुर पुल निर्माण कार्य प्रगति पर है। मुख्य अभियंता आर के वर्मा ने बताया पुल निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है विभागीय जेई मौके पर बराबर मौजूद हैं। झांसी से आए मजदूरों द्वारा कार्य कराया जा रहा है जुलाई माह में पुल का संचालन कर दिया जायेगा। ग्रामीण सुज्जन वर्मा पुत्र पुत्तू , गया प्रसाद पुत्र गजोधर, प्रदीप पुत्र सुधीर, हरीराम पुत्र बहादुर, हरी वर्मा पुत्र बदलू, इतवारी पुत्र बटई, राम दुलारी पत्नी राकेश, नरेश पुत्र मैकू, सर्वेश पुत्र जंगी, कमलेश पुत्र पुत्तू, प्रमोद वर्मा पुत्र रमेश, पुरन पुत्र जगदीश आदि के अनुसार उन्होंने अपने बचपन से या कहें आजादी के बाद से कभी भी सड़क व पुल पर चलना तक नहीं जाना ड्रेन में चलने वाले पानी के कारण कई किलोमीटर दूर चलकर सड़क मार्ग तक पहुंचना होता था अब समस्याएं समाप्त हो गई हैं पुल का निर्माण हो जाने से विकास को और गति मिलेगी।
Post a Comment