- पुरूस्कार वितरण के साथ ही मुख्य अतिथि श्याम जी मिश्र ने युवाओं को किया संबोधित
हरदोई। सुरसा विकास खंड के मढिया पाल मजरा खजुरहरा में चल रहे केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोंमवार को सुरसा और गौरीपुर की बीच खेले गए फाइल मैच के रोमांचक मुकाबले में सुरसा टीम ने गोरखपुर को दस रनों से हराया। समाजसेवी श्याम जी मिश्र ने विजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए।
बताते चलें कि टूर्नामेंट में क्षेत्र के गांवों की तीन दर्जन टीमों ने भाग लिया था। सोंमवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सुरसा और गौरपुर के बीच खेला गया जिसमें सुरसा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12के मैच में सात विकेट खोकर 163रन बनाए, वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गौरपुर टीम ने बेहतरीन खेल का प्रर्दशन किया ।और मैच के अंतिम ओवर तक खेलते हुए सात विकेट खोकर 153रन बनाए।सुरसा ने दस रनों से मैच को जीत लिया। बेहतरीन खेल पर सचिन को मैन आफ द मैच घोषित किया है।रनर व विनर टीम को समाजसेवी श्याम जी मिश्र ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसी आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाएं भी निखरकर पटल पर आती है।साथ ही आपसी प्रेम भी बढ़ता है।और युवाओं को कुछ अच्छा कर दिखाने का मौका भी मिलता है। टूर्नामेंट के आयोजकों में प्रमुख रूप से खजुरहरा प्रधान प्रतिनिधि उदय प्रताप पाल व योगराज वर्मा,और अरूणेश मिश्र आदि रहे।सत्यपाल सिंह संदीप मिश्र,तमाम क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।
Post a Comment