हरदोई। विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के सभी बीडीओ व एडीओ पंचायत की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा विवाह योजना में पात्रों का चयन किया जाए। अपात्रों का चयन होने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। टड़ियावां विकास खण्ड में पूर्व में तैनात एक कर्मचारी के विरुद्ध गलत तरीके से जोड़ों के चयन पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। प्राप्त सभी आवेदनों का सत्यापन कराया जाय। ग्राम प्रधान व सचिव की ओर से प्रमाणपत्र लिया जाए। पात्रों के चयन के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी संपर्क किया जाए।
उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यालय में कोई निजी व्यक्ति न रखा जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना में प्राप्त किसी भी शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा। किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को सहन नही किया जाएगा। दागी कर्मचारियों को महत्वपूर्ण पटल न दिया जाए। शासनादेश का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने विकास खण्ड भरावन के ग्राम जगसरा में ग्राम प्रधान सुधीर सिंह एवं सचिव रामकृष्ण के विरुद्ध टॉयलीकरण में वित्तीय अनियमितता के मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों से 1 अप्रैल 2022 के पश्चात क्षेत्र पंचायत निधि से कराए गए कार्यों की सूची माँगी। उन्होंने बीडीओ को शासनादेश के अनुरूप क्षेत्र पंचायत के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, पीडी गजेन्द्र तिवारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment