हरदोई। खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग हरदोई द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई के सामने स्थित सागवान पोल्ट्री फार्म के परिसर का सहायक आयुक्त खाद्य सतीश कुमार के निर्देशन में अजीत सिंह खाद सुरक्षा अधिकारी के साथ औचक निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान अंडा भंडारण में नियमों का उल्लंघन पाया गया साथ ही उक्त विक्रय परिसर बिना खाद्य लाइसेंस के अवैध संचालन पाए जाने पर एक्ट 2006 के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। तथा संचालक अंकित एवं फर्म सागवान पोल्ट्री फार्म को निर्देशित किया गया कि जब तक खाद्य लाइसेंस प्राप्त न कर लें तब तक संचालन कदापि न करें। 

साथ ही आज मेडिकल कॉलेज हरदोई स्थित भोजनालय एवं कैंटीन का सहायक आयुक्त खाद्य सतीश कुमार के निर्देशन में औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें अलग-अलग हॉस्टल में तीन कैंटिनो का संचालन पाया गया कैंटीन संचालकों द्वारा खाद्य लाइसेंस प्रस्तुत किया गया। लेकिन मानकों का उल्लंघन होते पाए जाने पर संबंधित संचालकों को चेतावनी जारी करते हुए नोटिस दी गई तथा खाद सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के नियमों के पालन किए जाने के निर्देश दिए गए। 

इस दौरान डॉ विकास तिवारी डॉ अदिति गर्ग वार्डन तथा अनिरुद्ध गंगवार एवं रामकिशोर खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं अन्य स्टाफ तथा कैंटीन संचालक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post