हरदोई। हरिद्वार में रहते हुए पहले प्रेम किया,प्रेमिका को पत्नी बना कर रखा और जब बात अग्नि के सात फेरे लेने की बात आई तो साथ जीने-मरने की कसमें खाने वाले प्रेमी ने प्यार की आठ लाख रुपये कीमत मांगी। इस तरह प्रेम के जाल में फांसी प्रेमिका ने पुलिस को दी तहरीर में सारा किस्सा कह दिया।
बताया गया है कि कोतवाली शहर के एक गांव की युवती हरिद्वार की पिक फैक्ट्री में काम करती थी। वहीं कोतवाली देहात के हरसिंहपुर का रतिराम पुत्र शारदा बक्श भी काम करता था। दोनों के बीच मुलाकात हुई, फिर बात हुई और दोनों शादी को राज़ी भी हो गए। युवती का कहना है कि उसके प्रेमी ने शादी से पहले ही उसे पत्नी बना कर रखा। लेकिन जब अग्नि के सात फेरे लेने की बारी आई तो उसने दहेज़ के नाम पर आठ लाख रुपये की मांग रख दी। इतना ही नहीं इसके बगैर शादी करने की बात पर वह अपनी प्रेमिका को न सिर्फ धमकाने लगा बल्कि जान से मारने की धमकी तक दे डाली। इसी के चलते प्रेमिका ने पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाली शहर पुलिस सारे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।
Post a Comment