हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में चिकित्सकों से अवैध वसूली से परेशान होकर आल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से असामाजिक तत्वों द्वारा आइ. एम. ए. के चिकित्सकों को परेशान किया जा रहा है। यह लोग ख़ुद को पत्रकार बताकर धनराशि की मांग करते हैं और जो नहीं देता है उसको झूठे मामले में फसाने की धमकी देते हैं। साथ ही समाज में उसकी छवि खराब करते हैं। 

आपको बता दें कि बाला जी हॉस्पिटल और स्वास्तिका डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक डॉ सीपी कटियार के साथ इन अपराधियों ने इसी तरह की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में उक्त लोगों के खिलाफ कोतवाली शहर में एफआइआर दर्ज कराई गई है, जिसमें दो लोग जेल भी जा चुके हैं बाकी फरार हैं। बहुत से चिकित्सक और नर्सिंग होम जिसमें कि डॉ. विनीत वर्मा सर्जन भी इनके शिकार हो चुके हैं। 

अंत मे अनुरोध किया गया है कि आइ. एम. ए. के चिकित्सकों की प्रतिष्ठा धूमिल करने वालों और अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। कहा, डॉ. सी. पी. कटियार इन्डियन मेडिकल एसोसिएशन के सम्मानित सदस्य हैं। उनके साथ हुई इस निन्दनीय घटना के सभी आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी कराने की कृपा करें। जिससे कि इस तरह की घटनाओं की भविष्य में पुनरावृत्ति न हो और चिकित्सक पूरे मनोयोग से समाज की सेवा कर सकें। इस मौके पर आईएमए के अध्यक्ष डॉ अजय अस्थाना, उपाध्यक्ष डॉ सीके गुप्ता, सचिव डॉ संदीप कटियार, कोषाध्यक्ष अखिलेश पटेल के साथ बड़ी संख्या में डॉक्टर्स उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post