हरदोई। डिस्ट्रिक्ट असेंबली द्वारा आयोजित समारोह उत्तरायण एवं पीडीसी मीट में समाज सेवी संस्था इनर व्हील क्लब डीओडी द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की गई एवं क्लब को प्लैटिनम क्लब अवार्ड से सम्मानित भी किया गया। इस सफलता के लिए प्रेसिडेंट राखी द्विवेदी एवं उनकी टीम के सदस्य सेक्रेटरी सुप्रिया सेठ, एडिटर सोनिया मिश्र एवं आईएसओ पारुल तिवारी को सम्मानित भी किया गया और उनके द्वारा किये गए कार्यों की सराहना भी की गई। हरदोई क्लब्स ने डिस्ट्रिक्ट रैली का आयोजन किया था। उसकी भी खूब सराहना हुई।
पारुल तिवारी ने 14 लिंक क्लब्स बनाए। जिसमे बॉम्बे, मलेशिया, बांग्लादेश, नेपाल, अफ्रीका, स्वीडन, नॉर्वे शामिल हैं। आईएसओ ज्वैलरी रैंप वॉक अभुसदम में हरदोई डीओडी की पारुल तिवारी को सभी ने खूब सराहा। हरदोई डीओडी की चार्टर प्रेसिडेंट चित्रा बाजपेई द्वारा सांडी पक्षी विहार को पुनः नया स्वरूप देने हेतु जिससे ये एक टूरिस्ट अट्रैक्शन का प्लेस बने और हरदोई का नाम हो, हेतु लखनऊ हाईकोर्ट में चल रहे प्रयास की भी डिस्ट्रिक्ट चैयरमैन संध्या गुप्ता ने सराहना की और इस प्रोजेक्ट को एसोसिएशन लेवल पर भी भेजा गया।
इस समारोह में सभी क्लब द्वारा किये गए कार्यों का मूल्यांकन किया जाता है और पुरस्कृत किया जाता है। प्लैटिनम क्लब अवार्ड इस श्रेणी का सबसे उच्च पुरस्कार है जो कि क्लब के पूरे साल में किये गए कार्यों के आधार पर दिया जाता है। प्रेसिडेंट राखी द्विवेदी एवं उनकी टीम द्वारा की गई मेहनत की वजह से क्लब को प्लैटिनम क्लब अवार्ड प्राप्त हुआ है। जिसने पूरे क्लब का नाम रोशन किया है।
समारोह में चार्टर प्रेसिडेंट चित्रा बाजपेई, प्रेसिडेंट राखी द्विवेदी, सेक्रेटरी सुप्रिया सेठ, एडिटर सोनिया मिश्रा, आईएसओ पारुल तिवारी, नीलम सिंह, अंजू पांडेय, चेतना शुक्ला आदि उपस्थित रहीं।
Post a Comment