हरदोई। सराफा समिति के अध्यक्ष और महामंत्री की मांग पर विधिक माप विज्ञान विभाग ( बांट माप विभाग) ने कारोबारियों अपेन इलेक्ट्रॉनिक वेइंग स्केल्स का सत्यापन शिविर लगाया गया। सदर बाज़ार में लगाए गए शिविर में 25 से 30 सराफा कारोबारियों ने सत्यापन कराया। उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए बांट-माप विभाग ने इस तरह का शिविर लगाया था।

बताया गया है कि सराफा समिति के अध्यक्ष और महामंत्री से हुई बातचीत के आधार पर स्पेशल शिविर में 25 से 30 सराफा कारोबारियों ने तौल उपकरणों का सत्यापन करवाया है। उपभोक्ताओं के हित को देखते हुए अब बांट माप विभाग प्रवर्तन कार्रवाई का अभियान शुरू करेगा। वरिष्ठ बांट माप निरीक्षक मीनू तिवारी ने बताया कि सराफा कारोबारियों को साल में एक बार अपने अपेन इलेक्ट्रॉनिक वेइंग स्केल्स का सत्यापन ज़रूर कराए। लेकिन शुक्रवार को सदर बाज़ार में लगाए गए शिविर में दिखाई दिया कि सराफा कारोबारियों ने नियमों व निर्देशों को दर-किनार करते हुए मनमानी बरती। 350 सराफा कारोबारियों में से 25 से 30 ने ही सत्यापन कराया। उन। उन्होंने कहा कि कार्रवाई कर उपभोक्ताओं का हित सुरक्षित किया जाएगा। सत्यापन व मुद्रांकन न करने वाले सराफा कारोबारियों के खिलाफ जुर्माना व अनुमन्य कार्रवाई की जाएगी। वरिष्ठ बांट-माप निरीक्षक ने बताया कि इनमें से 90 फीसद सराफा कारोबारियों का अभी सत्यापन होना है।


Post a Comment

Previous Post Next Post