हरदोई। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रविशंकर शुक्ला ने बताया है कि आज नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध मे पालिका के सफाई नायक/मेटों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। अधिशासी अधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित कर्मचारियों से सजग रहकर वार्डो की सफाई का कार्य कराने नियमित रूप से कूड़ा उठाने, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने तथा नालों की सफाई तथा फागिंग कराने, एन्टीलार्वा का छिड़काव कराने के निर्देश दिये गये।
उन्होंने कहा कि वार्डो का कूड़ा कूड़ाघरों में इकट्ठा किया जाये, एवं उसे समय से प्रतिदिन उठा दिया जाये। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि नालियों की सिल्ट प्रतिदिन उठायी जाये। किसी वार्ड मे सफाई कार्य सही प्रकार से नही पाया गया तो उस सफाई नायक/मेट के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। नालों की सफाई का कार्य 15 जून तक अवश्य पूर्ण कर लिया जाये, इसके साथ यह भी सुनिश्चित कर ले की कोई नाला बिना सफाई के न रह जाये। जल भराव वाले स्थलों की विशेष सफाई करायी जाये। समीक्षा बैठक मे अवर अभियन्ता जल चन्द्रकान्त, प्रभारी सफाई निरीक्षक, परियोजना प्रबन्धक एसबीएम पुष्पेन्द्र सिंह, अनिल यादव स्वास्थ्य आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment