• नगर पालिका द्वारा कराये जायेंगें पार्कों के निर्माण, शहीद उद्यान में लगेगी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा। 

हरदोई। अध्यक्ष न०पा०परि०हरदोई सुख सागर मिश्र मधुर की अध्यक्षता में नगर पालिका कार्यालय में बोर्ड की साधारण बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में विधायक/राज्य मंत्री आबकारी एवं मद्य निषेध नितिन अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक में अधिशासी अधिकारी द्वारा शासन से प्राप्त पत्रों का प्रस्तुतीकरण किया गया। अध्यक्ष नगर पालिका के वित्तीय अधिकार दस लाख का प्रतिनिधायन किया गया। नगर में प्रमुख दस स्थानों पर वाटर कूलर लगवाने का प्रस्ताव पारित किया गया। गृहकर- जलकर एकमुश्त जमा करने पर ओ०टी०एस० स्कीम के अन्तर्गत सरचार्ज माफ करने का निर्णय लिया गया तथा किश्तो में जमा करने पर सरचार्ज सहित वसूली करने का निर्णय लिया गया। 

नगर की सफाई व्यवस्था सुद्दढ करने पर चर्चा की गयी। शहीद उद्यान पार्क में 05.00 रू० प्रवेश शुल्क लेने तथा प्रतिदिन टहलने वालो के मासिक कार्ड सशुल्क जारी करने का निर्णय लिया गया। नगर पालिका के दुकानों के किराये में बढोत्तरी करने का निर्णय लिया गया तथा अधिशासी अधिकारी/अध्यक्ष जी को अधिकृत किया गया। चार डीप फीजर तथा एक शव वाहन के क्रय की स्वीकृति प्रदान की गयी तथा अधिशासी अधिकारी/अध्यक्ष जी को अधिकृत किया गया। नगर पालिका के संशाधनों से डीप फ्रीजर उपभोक्ता के आवास तक भेजने का शुल्क 100=00 रू० निर्धारित किया गया। मो० सैयापुरवा में अम्वेडकर पार्क के सौन्दर्यीकरण कराये जाने की सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गयी। मो० आलूथोक में संजय शर्मा के आवास के पास पडी नगर पालिका की भूमि पर पार्क तथा सालिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लान्ट की सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी। सभी प्रस्तावों में अग्रेतर कार्यवाही हेतु अधिशासी अधिकारी/अध्यक्ष जी को अधिकृत किया गया। अन्य प्रस्ताव के अन्तर्गत मा० नितिन अग्रवाल राज्य मंत्री द्वारा अपनी निधि से 26 लाख रू0 वार्डाे के विकास कार्य के लिये दिये जाने की घोषणा की गयी। आवास विकास के अन्तर्गत नृपति विहार में पार्क बनवाने का निर्णय लिया गया। खराब पड़े इण्डिया मार्क-2 हेण्ड पम्पों को मरम्मत/रिबोर कराने का निर्णय लिया गया। शहीद उद्यान में नेता जी सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया। प्रत्येक वार्ड में कैम्प लगवाये जाने का निर्णय लिया गया। मा० मंत्री जी ने बैठक में सभी सदस्यों से सफाई व्यवस्था के बारे में सहयोग दिये जाने की अपेक्षा की, उन्होने कहा की प्रायः यह देखा जा रहा है कि लोग अपने घरो का कूडा नाली में डाल देते है जिससे नाला/नाली चोक हो जाते है एवं जलभराव होता है। इसके लिये जनजागरूकता की जाये तथा वार्डों में कैम्प लगाये जाये। उन्होने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि नालो पर अतिक्रमण हटाने के लिये सर्वे करा लिया जाये तथा अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस जारी की जाये यदि अतिक्रमणकर्ता अतिक्रमण नहीं हटाता है तो पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाया जाये उस पर सभी सदस्यों द्वारा सहमति व्यक्त की गयी। हरदोई नगर को आदर्श नगर बनाये रखने के लिये सभी के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा की वर्ष भर की कार्य योजना बना ली जाये और उसी के आधार पर धन उपलब्धता के आधार पर कार्य कराया जाये। उन्होने नगर के विकास के लिये हर सम्भव सहयोग का आश्वसन दिया। 

अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ला ने नगर पालिका के विकास के बारे में अवगत कराया तथा यह कहा कि नगर पालिका को प्रत्येक कर्मचारी अपनी निष्ठा के साथ कार्य करेगा एवं सभासदो एवं नागरिको के प्रति शिष्टाचार का प्रदर्शन करेगा। अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हरदोई ने मंत्री  के नगर पालिका की बैठक में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि हरदाई नगर पालिका को सभी के सहयोग से तथा मंत्री की प्रेरणा से जन सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये प्रतिबद्ध है। हरदोई नगर एक आदर्श नगर के रूप में विकसित किया जायेगा। जिसमे सभी के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ला ने बैठक में उपस्थित सभी सभासदगण का आभार व्यक्त किया गया। बैठक में पालिका के बालेश्वर मिश्रा, लेखाकार, चन्द्रकान्त अवर अभियन्ता (जल). आदित्य श्रीवास्तव, कमल किशोर मिश्रा, अनिल यादव, अरूण कुमार सिंह, विद्याभूषण सिंह, संतोष यादव, विमलेश यादव उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post