सण्डीला। मखदूमज़ादा हज़रत शाह सय्यद मोहम्मद अहमद फातमी रह0 व हज़रत शाह सय्यद शरफ उद्दीन अहमद साग़र मियां चिश्ती निज़ामी रह0 का सालाना उर्स मुबारक 19,20,21 जून को नगर के मोहल्ला अशराफ टोला (मंगल बाज़ार) स्थित खानकाहे  साग़रया चिश्तिया निज़ामियां(हज़रत साग़र मियां की दरगाह )में जनाब मुनीरुल हक़ सफवी की  निगरानी में अपनी तमाम रवायतों के अनुसार होगा। 

तीन दिवसीय उर्स  के अवसर पर पहले दिन 19 जून को बाद नमाज़ असर ज़ियारत तबर्रुकात,बाद नमाज़ मग़रिब पहला क़ुल बाद नमाज़ इशा जश्ने ईद मीलादुन्नबी, दूसरे दिन 20 जून मंगलवार को बाद नमाज़ फाज़िर क़ुरआन ख्वानी,ग़ुस्ल मज़ार चादर पोशी, रंग महफिले समां,बाद नमाज़ मग़रिब दूसरा क़ुल बाद नमाज़ इशा मैहफिले समां,21 जून बुधवार बाद नमाज़ फाज़िर क़ुरान ख्वानी,जलसा,  लंगर,बाद नमाज़ ज़ोहर मैहफिले समां व 4 बजे व आख़री क़ुल के साथ उर्स का समापन होगा।उर्स में मुख्य अतिथि  दरगाह हज़रत मख़दूम शाहमीना रह0 लखनऊ के सज्जादा नशीन पीरज़ादा राशिद अली मीनाई व विशिष्ट अतिथि दरगाह मख्दूम साहब मल्लावां के सज्जादा नशीन दानिश मियां  व दरगाह मरकज़ साबरी आगरा के सज्जादा नशीन इमरान अली शाह के अलावा उलेमा मशाइख, सज्जादगान, ज़ायरीन शिरकत करेंगे।यह जानकारी दरगाह के सज्जादा नशीन मुईज़उद्दीन अहमद साग़री चिश्ती ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post