कछौना\हरदोई। विकासखंड कछौना की ग्राम सभा निर्मलपुर के ग्राम धुरपुरा में स्थित पोल्ट्री फार्म (मुर्गा फार्म) के कारण आसपास के ग्रामों में मक्खियों की भरमार व बदबू से ग्रामीणों को जीना दुश्वार है। ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

बताते चले विकासखंड कछौना की ग्राम सभा निर्मलपुर में ग्राम धुरपुरा के पास पोल्ट्री फार्म (मुर्गा फार्म) खुला है। जिसके कारण बड़ी संख्या में मक्खियां पैदा हो रही है। यह मक्खियां खेत के आसपास के ग्रामों धुरपुरा, फॉर्म खेड़ा, दुबघटिया, खन्ना खेड़ा, मडिलहिया, निर्मल आदि के ग्रामों के घरों में पहुंच रही हैं। मक्खियों के झुंड से ग्रामीणों के सामने कई संकट खड़े हो गए हैं। वहां के लोगों ने बताया खाना नहीं खा पाते हैं। पलक झपकते ही मक्खियों का झुंड खाने पर बैठ जाता है। रात में सोना मुश्किल हो गया है। मच्छरदानी लगाने के बाद भी राहत नहीं मिलती है। मक्खियों के कारण ग्रामों में संक्रामक बीमारी बुखार, दस्त, उल्टी की बीमारी फैल गई है। दर्जनों बच्चे प्रभावित हैं। वही परिषदीय विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहाल मक्खियों के कारण शिक्षक कर्मी भयभीत रहते हैं। कहीं मक्खियों की गंदगी व उठने वाली बदबू से बच्चे बीमार न हो जाएं, स्कूलों में एमडीएम खाना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण अजय कुमार, रामखेलावन, मंजेश पाल, देशराज, रमेश चंद्र, कुलदीप यादव, रामजीवन, रमाकांत, रामसेवक, किंदरलाल, अप्रवल, पिंटू, सुखपाल, अनिल कुमार, राम सिंह आदि सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया इस ज्वलंत समस्या से आजिज आ चुके हैं। गांव में रिश्तेदारों का आना बंद हो गया है। कुछ दिन पूर्व गांव में शादी बारात कार्यक्रम था, मक्खियों के कारण बारातियों ने खाना नहीं खाया, वह लोग वापस चले गए। मक्खियों के कारण ग्रामीणों में चिड़चिड़ापन बढ़ गया है। ग्रामीणों ने पूरे मामले की शिकायत क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा व जिला अधिकारी हरदोई उप जिलाधिकारी संडीला से की। मुर्गा फार्म संचालक ने बताया सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से मक्खियों व संक्रामक बीमारी के रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं। समय-समय पर दवा का छिड़काव आदि कार्य कराया जा रहा है। संचालक के द्वारा प्रभावी कदम उठाए जाने के बाद भी निजात नहीं मिल पा रही है। ग्रामीण पुरुष महिलाएं बच्चे नरक की जिंदगी जीने को विवश है।

Post a Comment

Previous Post Next Post