• बड़ी मुश्किल से किसी तरह बचाए जा सके दो श्रद्धालु

पाली/हरदोई। भागवत कथा के दौरान श्रद्धालु कलश यात्रा निकाल कर गर्रा नदी के किनारे पहुंच कर कलश में जल भर रहे थे,उसी बीच 4 श्रद्धालु नदी में डूब गए। जिससे वहां भगदड़ मच गई।दो श्रद्धालुओं को बड़ी मुश्किल से बचाया जा सका, जबकि दो श्रद्धालुओं अभी भी लापता हैं। जिनकी बड़ी तेज़ी से तलाश की जा रही है। इस तरह का हादसा गुरुवार की शाम को कछिलिया और बैजूपुर के बीच होना बताया गया है। खबर लिखे जाने तक दोनों लापता श्रद्धालुओं का पता नहीं चल सका था।

बताया गया है कि कछिलिया गांव में भागवत कथा चल रही है। गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई। श्रद्धालु कलश ले कर जल भरने के लिए कछिलिया और बैजूपुर के बीच गर्रा नदी के किनारे पहुंचे।कलश भरे जा रहे थे,इसी बीच कलश भर रहे चार श्रद्धालु नदी में डूब गए। जिससे वहां हड़कंप मच गया। दो श्रद्धालु 18 वर्षीय सोहन पुत्र श्यामबाबू और 45 वर्षीय गुरबक्श पुत्र नत्थू लाल को किसी तरह बचा लिया गया, जबकि 20 वर्षीय विश्वास पुत्र रघुराज और 21 वर्षीय शिवम पुत्र रामरतन का कोई सुराग नहीं लग सका। हादसे का शिकार हुए सभी श्रद्धालु कछिलिया के बताए गए हैं। इस हादसे से इलाके में कोहराम मचा हुआ है। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में लापता हुए श्रद्धालुओं की तलाश शुरू करा दी है। खबर लिखे जाने तक लापता श्रद्धालुओं का कोई पता नहीं चल सका था।

Post a Comment

Previous Post Next Post