हरदोई। विकास भवन सभागार में प्रतिस्पर्धा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत सरकार के राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा आयोग से जुड़े रिसोर्स पर्सन लक्ष्मी शंकर सिंह द्वारा प्रतिस्पर्धा अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि बिडिंग के दौरान प्रतिस्पर्धा अधिनियम के प्रावधानों का पालन कराने के लिए सम्बन्धित लोगों के मध्य जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने की जरूरत है। 

बिड रिगिंग या दूषित बोली के माध्यम से एकाधिकार को बढावा मिलता है। इसकों रोकने के लिए प्रतिस्पर्धा अधिनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत कदम उठाये जाने की जरूरत है। इस अवसर पीडी गजेन्द्र तिवारी ने कहा कि सरकार की ओर से बिड रिगिंग को रोकने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। विभिन्न विभागों द्वारा जेम पोर्टल के माध्यम से टेन्डरिंग के दौरान प्रतिस्पर्धा कानूनों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित किये जाने की जरूरत है। इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा रवि प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह व संबंधित जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post