हरदोई। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आर0के0 श्रीवास्तव ने बताया है कि खादी के शोध डिजाइनर मानकीकरण एवं प्रचार-प्रसार योजना के अन्तर्गत चालू-वित्तीय वर्ष 2023-24 मे खादी संस्थाओं मे कार्यरत पैटर्न मेकर कटिंग सिलाई का कार्य करने वाले कामगारों को एक माह का निःशुल्क प्रशिक्षण राष्ट्रीय फैशन तकनीकी संस्था रायबरेली के माध्यम से दिलाया जायेगा। प्रशिक्षण अवधि मे कामगारों को ठहरने, भोजन प्रशिक्षण के लिए कच्चा माल आदि की व्यवस्था राष्ट्रीय फैशन तकनीकी संस्था रायबरेली द्वारा की जायेगी तथा प्रशिक्षार्थियों को नियमानुसार छात्रवृत्ति का भी भुगतान किया जायेगा।

उन्होंने बताया है कि खादी संस्थाओं से जुड़े पैटर्न मेकर कटिंग सिलाई का कार्य करने  वाले एवं बुनाई का कार्य करने वाले दो-दो कामगारों का चयन किया जायेगा। इच्छुक खादी संस्था से जुड़े कामगार प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु 26 मई तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस मे जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय मे सम्पर्क कर सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post