• 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या करने वाले हत्यारों को किया गया गिरफ्तार, 
  • अभियुक्तों की निशांदेही पर आलाकत्ल ईंट अभियुक्त की रक्तरंजित टी-शर्ट बरामद । ·

हरदोई। जनपद मे अपराध नियन्त्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के कुशल निकट पर्येवेक्षण व क्षेत्राधिकारी संडीला के कुशल नेतृत्व मे थाना संडीला क्षेत्र में हुई 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या करने वाले हत्यारों को किया गया गिरफ्तार, अभियुक्तों की निशांदेही पर आलाकत्ल ईंट व अभियुक्त की रक्तरंजित टी-शर्ट बरामद ।


आपको बतादें कि सकटू कश्यप पुत्र चेतराम निवासी मोहल्ला मंगल बाजार कस्बा संडीला द्वारा थाने पर तहरीर दी कि उसके भाई बलऊ उम्र करीब 50 वर्ष की उनके परिवार के ही विमलेश व कैलाश पुत्रगण रामकुमार द्वारा मकान के कब्जे के विवाद के चलते बरौनी शहनाई मैरिज लॉन के पास सर पर ईंट से वार कर हत्या कर दी है। प्रार्थी की इस तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 186/ 23 धारा • 302 भादवि0 बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा स्वयः मौके पर पहुंचकर निरीक्षण घटनास्थल किया गया व हत्या की इस सनसनीखेज घटना के अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमों को गठित कर लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा दोनों नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम थाना क्षेत्र में मामूर थी तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि बलऊ की हत्या के नामजद अभियुक्त बेनीगंज-संडीला रोड़ पर भुईयन देवी मंदिर के निकट कहीं जाने की फिराक में खड़े हुए है, पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर वहां खड़े दोनों व्यक्तयों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से उनका नाम व पता पूछने पर 1. रामसेवक उर्फ छोटे पुत्र स्व0 रामऔतार 2. विमलेश पुत्र रामकुमार सर्वनिवासीगण मो0 मंगलबाजार कस्बा व थाना संडीला, हरदोई ज्ञात हुआ पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये अभियुक्तों से कडाई से पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि मृतक बलऊ व अभियुक्तों के पिता तीन भाई थे, जिसमें सबसे छोटे श्रीराम की पूर्व में मृत्यु के पश्चात मृतक बलऊ व उसके भाई सकटू ने श्रीराम के मकान पर कब्जा कर लिया था, इसी मकान के कब्जे को लेकर रामसेवक, विमलेश व मृतक बलऊ, सकटू के मध्य विवाद चल रहा था, इसी दौरान दोनों अभियुक्तों द्वारा बलऊ जान से मारने की योजना बनायी गयी। जिसपर अभियुक्त रामसेवक उर्फ छोटे दिनांक 29.04.2023 की रात्रि में शहनाई मैरिज लॉन की तरफ जाते समय शहनाई मैरिज लॉन के निकट बलऊ अकेला जाता दिखाई दिया, अभियुक्त रामसेवक द्वारा बलऊ का पीछा किया गया व मौका पाकर निर्जन गली में वहीं पर पड़ी ईंट से बलऊ पर जान से मारने की नियत से सिर पर ईंट से प्रहार कर बलऊ की हत्या कर दी गयी । अभियुक्त रामसेवक की निशादेही पर आलाकत्ल ईंट व उसके द्वारा पहनी हुई रक्तरंजित टी-शर्ट बरामद की गयी। विवेचना के क्रम ज्ञात हुआ कि हत्या के षडयंत्र को अभियुक्त विमलेश द्वारा रचा गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post