हरदोई। मुख्य विकास सौम्या गुरूरानी द्वारा जनपद में पुष्टाहार उत्पादन ईकाई टड़ियावां एवं सुरसा जो उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा वित्त पोषित प्लांट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उपायुक्त स्वतः रोजगार मीना सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, टड़ियावां नरोत्तम कुमार, खण्ड विकास अधिकारी सुरसा राम प्रकाश के साथ ही बाल विकास परियोजना अधिकारी,टड़ियावां एवं सुरसा के साथ ही टी0एच0आर0 प्लांट संचालन करने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं।

टी0एच0आर0 प्लांट टड़ियावां के निरीक्षण में साफ-सफाई की स्थिति अत्यंत ही खराब पायी गयी तथा प्लांट में काम करने वाली महिलाओं द्वारा हाईजनिक मास्क का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त स्टोर में रखा गया कच्चा माॅल भी अव्यवस्थित ढंग से रखा गया है। जिससे स्टोर क्षमता के अनुरूप कच्चा माॅल स्टोर नहीं हो पा रहा है तथा स्टोर की कमी दिख रही थी। प्लांट के बाहर नाली चोक पायी गयी तथा प्लांट के अन्दर गेहूं धुलाई स्थल पर जल निकासी की समस्या के साथ गन्दगी पायी गयी। 

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तैयार माल का निरीक्षण किया गया तथा पैकैट की पैकिंग निर्धारित मात्रा में कराने तथा यदि कोई समस्या हो तो कम्पनी को लिखने के निर्देश दिये गये। गेहॅॅू पीसते एवं साफ करते समय आटा एवं डस्ट मशीनों पर जा रही थी, जिससे मशीने गन्दी हो रही थीं तथा मक्खियाॅ बैठ रहीं थीं। कुल मिलाकर पूरे प्लांट में सफाई का अभाव पाया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बी0एम0एम0 को नियमित रूप से उपस्थित रहकर प्लांट की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये गये।

टी0एच0आर0 प्लांट सुरसा बिराहिमपुर ग्राम पंचायत में अवस्थित थीं। मौके पर पोषाहार बनाये जाने का कार्य चल रहा था। मौके पर जो गेहूँ छनकर आ रहा था, उसकी गुणवत्ता सही नहीं थी। उसमें कंकड़ आ रहे थे, जिसे अलग करने की व्यवस्था मशीन में नहीं थी। 

उक्त गेहॅू एफ0सी0आई0 द्वारा भिजवाया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इस संबंध में तत्काल कार्यवाही करने व एफ.सी.आई. के अधिकारियों से वार्ता कर गेहॅू बदलवायें। साथ ही टी0एच0आर0 प्लांट के वर्कर्स को प्लांट में कार्य करते समय हाईजनिक कपड़े कैप,जूते आदि पहनकर ही प्लांट में जाने के निर्देश दिये गये।



Post a Comment

Previous Post Next Post