हरदोई। विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में ग्राम स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि मनरेगा में लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस सृजन का कार्य किया जाए। उन्होंने खराब प्रगति वाले विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारियों को फटकार लगायी। 

उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत ससमय भुगतान सुनिश्चित किया जाए। चल रहे कार्यों को तेजी से पूर्ण कराया जाए। लक्ष्य के अनुरूप ग्रामों में खेल के मैदानों हेतु भूमि चिन्हीकरण का कार्य जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि 5000 से अधिक आबादी वाले ग्रामों में अंत्येष्टि स्थल के निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। मिशन कायाकल्प की समीक्षा करते हुए उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को सभी अवशेष प्राथमिक विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय का कार्य जल्द पूर्ण किये जाने व टायलीकरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर पीडी गजेन्द्र तिवारी, डीसी मनरेगा रवि प्रकाश, डीसी एनआरएलएम मीना सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post