- भक्त रतनपाल सिंह,राना (अध्यापक) ने कन्याओं को प्रसाद, दक्षिणा देकर प्राप्त किया आशीर्वाद
माधौगंज\हरदोई। आदर्श नगर पंचायत कुरसठ मोहल्ला आजाद नगर में स्थित चन्द्रेश्वर मंदिर परिसर में भक्त रतनपाल सिंह, राना के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सर्व प्रथम रामायण पाठ हवन, पूजन कर कन्याओं को प्रसाद रुपी दुध, जलेबी वितरण कर दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त कर सभी नगर वासियों को प्रसाद वितरित किया गया, जिसको पाकर भक्तों ने खुशी जाहिर कि!इस मौके पर ब्रजराज सिंह,राजू तिवारी, कृपाशंकर पुजारी, संकटा प्रसाद तिवारी,जटाशंकर तिवारी, करूणा शंकर, जगरूप सिंह,पुष्पेन्द्र कुमार,अतिन पटेल,जितिन पटेल आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
सामाजिक कार्यकर्ता योगेन्द्र नाथ (फनकू) ने बाबा नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में किया प्रसाद वितरितबालामऊ मार्ग पर स्थित बाबा नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र नाथ (फनकू )ने पुजा अर्चना कर प्रसाद रुपी ठंडा शरबत का कन्याओं सहित राहगीरों व नगर वासियों को पिलाया जिसकी राहगीरों व नगर वासियों ने प्रशंसा की! इस मौके पर मुन्ना बसीठ, रामकृपाल,पवन पांडेय, रंजीत आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment