- ननिहाल से अपने बच्चों को लेने ममेरे भाई के साथ जा रही थी नैमिषारण्य
हरदोई। शाहाबाद-पाली रोड पर सफीपुर गांव के पास टैंकर की टक्कर लगने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसका ममेरा भाई बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। महिला के बच्चे ननिहाल में थे,उन्ही को लेने अपने मायके नैमिषारण्य जा रही थी। इसी बीच रास्ते में हादसे का शिकार हो गई।
बताया गया है कि पाली कस्बे के मोहल्ला काज़ी सराय की 32 वर्षीय सुनीता सैनी का मायका नैमिषारण्य में है। उसके दो बच्चे हैं, दोनों ननिहाल गए हुए हैं। सुनीता मंगलवार की दोपहर को अपने ममेरे भाई राजू के साथ बाइक से अपने दोनों बच्चों को लेने नैमिषारण्य जा रही थी। इसी बीच शाहाबाद-पाली रोड पर सफीपुर गांव के पास टैंकर ने बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिसमें सुनीता की वहीं पर मौत हो गई।जबकि उसका ममेरा भाई राजू बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस दोनों को सीएचसी ले कर पहुंची। जहां से पुलिस शव अपने कब्ज़े में ले लिया और डाक्टरों ने ज़ख्मी हुए राजू को मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया। कराया।जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।घटना की इसका पता होते ही सुनीता के घर वालों में कोहराम मच गया।सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताते हैं कि सुनीता के पति की बीमारी के चलते पहले ही मौत हो चुकी थी। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
Post a Comment