हरदोई। शहर से सटे हुए मुरलीगंज गांव में अचानक आग लगने से भगदड़ मच गई। बताया गया है कि ग्रामीणों की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया। दो घरों की सारी गृहस्थी जल कर राख हो गई।

बताया गया है कि कोतवाली देहात के मुरलीगंज गांव में गुरुवार को रविन्द्र और रामसनेही के घरों में अचानक आग लग गई। जब तक सूचना पाकर वहां दमकल कर्मियों की टीम वहां पहुंचती, उससे पहले आग ने रविन्द्र और रामसनेही के घर की सारी गृहस्थी जला दी। कहा जा रहा है कि ग्रामीणों की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। राजस्व विभाग की टीम आग से हुए नुकसान का आंकलन करने में जुटी है। 

ग्राम मुरलीगंज में आग लगने पर फायर ब्रिगेड की यूनिट अग्निशमन द्वितीय अधिकारी सुशील कुमार सिंह चालक अजय कुमार शुक्ला चालक राजेंद्र सिंह फायरमैन अजय राना, विवेक राणा ,अमित कुमार ,अभिषेक कुशवाहा ,दीपक सिंह, संजय ,अंकित को अथक प्रयास से आग को बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Post a Comment

Previous Post Next Post