हरदोई। ’’विश्व तम्बाकू निषेध दिवस‘‘ के अवसर पर जिला तम्बाकू नियंत्रण सेल द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रदत्त थीम We Need Food Not Tobacco  जनपद के एस0एस0 इंस्टिट्यूट, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कार्यालय, बालाजी हॉस्पिटल, जिला पुरूष चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय एवं समस्त सामु0/प्रा0स्वा0 केन्द्रों पर मनाया गया। 

’’विश्व तम्बाकू निषेध दिवस‘‘ के अवसर पर एस0एस0 इंस्टिट्यूट, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के छात्र/छात्राओं को हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर कराकर तम्बाकू का उपयोग न करने की शपथ दिलायी गयी। उन्हें बताया गया कि सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद सार्वजनिक स्थानों पर प्रयोग करना दण्डनीय अपराध है। 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को तम्बाकू बेचना प्रतिबन्धित है। शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज की परिधि में तम्बाकू बेचना प्रतिबन्धित है। जिसका उल्लंघन करने पर रू0 200/-तक का जुर्माना किया जा सकता है के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

Post a Comment

Previous Post Next Post