हरदोई। महिला ने किसी घरेलू बात पर झगड़ कर कमरें के अंदर पंखे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। इसका पता होते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। वहीं महिला के मायके वालों ने पुलिस को जो तहरीर दी है, उसमें हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि सारे मामले की जांच की जा रही है।
बताया गया है कि कोतवाली देहात के महोलिया शिवपार निवासी देश दीपक की पत्नी 28 वर्षीय पत्नी पूनम ने रविवार को किसी घरेलू बात से झगड़ कर कमरे के अंदर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना पाते ही पूनम के मायके वाले पहुंच गए।उसका मायका शाहजहांपुर ज़िलेे के पैना बुजुर्ग में बताया गया है। मायके के धीरेंद्र गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर पूनम की हत्या कर उसका शव फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है, वही पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है। इस बारे में एसएचओ कोतवाली देहात गंगेश शुक्ला ने बताया कि शव को कब्ज़े में लेते हुए सारे मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment