• 06 लाख लागत में विभाग द्वारा 05 लाख का ऋण स्वीकृत कराया जायेगा:- नन्द किशोर

हरदोई। उप कृषि निदेशक डा0 नन्द किशोर ने अवगत कराया है कि कृषि विभाग द्वारा संचाति प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना के तहत कृषि क्षेत्र में प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु उच्च गुणवत्ता के बीज, उर्वरक, जैव उर्वरक, माइक्रोन्यूट्रिसन्टस, वर्मीकम्पोस्ट, कीटनाशक तथा कीटनाशकों सहित समस्त कृषि निवेशों की आपूर्ति आदि सेवाओं को एक छत के नीचे उपलब्ध कराने हेतु के लिए इस वर्ष जनपद में एग्रीजक्शन (वन स्टाप शॉप) केन्द्रों की स्थापना आवेदन आंमत्रित है। उन्होने बताया कि इस योजना में प्रति प्रोजेक्ट लागत 06 लाख रूपया में कृषि विभाग द्वारा पांच लाख रूपया का ऋण स्वीकृत कराया जायेगा।

डीडी कृषि ने कहा है कि जनपद के निवासी कृषि स्नातक/व्यसाय प्रबन्धन/ स्नातक जो कृषि एवं समबद्व विषय उद्यान, पशु पालन, वानिकी, दुग्ध, पशु चिकित्सा, मुर्गी पालन एवं इसी तरह की अन्य गतिविधियों के लिए किसी केन्दीय विद्यालय या किसी अन्य विश्वविद्यालय के डिग्रीधारी पात्र होगें। उन्होने कहा है कि उक्त योजना के लिए 40 वर्ष तक के इच्छुक युवक, युवतियां 10 जनवरी 2023 तक अपना आवेदन उप कृषि निदेशक, कार्यालय बिलग्राम चुंकी पर उपलब्ध करायें।

Post a Comment

Previous Post Next Post