• मतदान तेजी के साथ कराने के साथ मतदान केन्द्रों की सभी व्यवस्थायें देखते रहे:-डी0एम0
  • मतदान केन्द्रों पर किसी तरह की अव्यवस्था न होने दें:- एस0पी0

हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह तथा पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने भारी पुलिस बल के साथ आज जनपद में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव का जायजा लिया।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्रातः सर्व प्रथम नगर के वेणी माधव इण्टर कालेज में बने पिंक बूथ का निरीक्षण करने के उपरान्त नगरीय निकाय हरदोई, बेनीगंज, सण्डीला, मल्लावां, माधौगंज, बिलग्राम, साण्डी, पाली तथा शाहाबाद के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा जिलाधिकारी ने सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये कि मतदान तेजी के साथ कराने के साथ मतदान केन्द्रों की सभी व्यवस्थायें देखते रहे और किसी भी आराजक तत्व को मतदान केन्द्र के आस-पास न रूकने दिया जाये तथा मतदाता की आईडी देखने के बाद मतदान करायें।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिये कि मतदाताओं को लाइन लगवाकर मतदान कराये और मतदान केन्द्रों पर किसी तरह की अव्यवस्था न होने दें।

Post a Comment

Previous Post Next Post