हरदोई/शाहाबाद। सार्वजनिक जमीनों पर लगातार अवैध कब्जे की खबरें आती रहती है लेकिन इस बार तो जमीन माफियाओं ने खलिहान की जमीन पर कब्जा कर लिया।  कोर्ट से आदेश मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से भू माफिया के हौसले बुलंद हैं। तहसीलदार न्यायालय शाहाबाद द्वारा 28 अप्रैल 2018 को इस मामले में आदेश पारित कर कब्जा खाली करवाने का आदेश दिया जा चुका है लेकिन अब तक खलिहान की जमीन बेजा कब्जाधारियों से मुक्त नहीं कराई जा सकी है। इस मामले में अभी भी गाँव के लोग अधिकारियों के दरवाजे पर दस्तक देते फिर रहे हैं। 

ग्राम पंचायत समिति ने 2018 में शाहाबाद तहसील के ग्राम पीलापूर के रक्षपाल एवं जगदीश पर खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत 2018 में की गई थी। इस मामले में तहसीलदार ने रक्षपाल पर 10710 रुपये एवं जगदीश पर 6460 रुपये जुर्माने के साथ कब्जा हटाने का आदेश दिया था। लेकिन अब इस पर स्थानीय प्रशासन अमल नहीं करवा पा रही है। 

दरअसल ग्राम के कई हिस्से अवैध कब्जे की चपेट में हैं। भू माफिया सरकारी और सामाजिक जमीनों पर कब्जा करने से कतरा नहीं रहे हैं  इसके बाद अदालतों में खेल शुरू होता है। हद तो यह है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी जब खलिहान तक की जमीन खाली नहीं करवाया जा सकता है। समाज के लोगों द्वारा जब लेखपाल से इस विषय पर बात की गयी तो उसने द्वारा कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा सका।

Post a Comment

Previous Post Next Post