शाहाबाद। नगर पालिका परिषद, शाहाबाद के अध्यक्ष पद पर सपा प्रत्याशी नसरीन बानो की हुई जीत।पूर्व विधायक और जिले के कद्दावर नेता आसिफ खां 'बब्बू" और उनकी धर्मपत्नी नसरीन बानों, पिछले ढाई दशक से शाहाबाद नगर पालिका परिषद, शाहाबाद की अध्यक्ष सीट पर आसिफ खां बब्बू अथवा उनकी धर्मपत्नी आसीन हैं।
इस बार शाहाबाद सीट पर भाजपा की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में संजय मिश्र को चुनाव मैदान में उतारा परंतु भाजपा की अंतर्कलह की वजह से भाजपा प्रत्याशी को भितरघात का सामना करना पड़ा। बसपा उम्मीदवार पवन रस्तोगी ने भाजपा छोड़ अपना चुनाव लड़ते हुए असली हिंदू और नकली हिंदू का मुद्दा उठाया। कांग्रेस प्रत्याशी अजीमुश्शान का प्रदर्शन निराशा जनक रहा।अन्य प्रत्याशी भी कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सके।
Post a Comment