कछौना\हरदोई। नगर पंचायत कछौना पतसेनी में सम्पर्क मार्गों व गलियों की कॉपी जर्जर हालत है, जगह-जगह गड्ढे होने व पुलिया टूटी होने के कारण आवागमन दुष्कर है। क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने कस्बे की ज्वलंत समस्या को प्रमुखता से उठाया। जिसमें कस्बे की दलित बस्ती की सड़कों का जीर्णोद्धार का रास्ता साफ हो गया है।

कस्बे की वार्ड संख्या 9 इमली में उमेश के घर से आशा के घर तक दूरी 37 मीटर, वार्ड नंबर 4 रेलवे गंज पश्चिमी रमेश ड्राइवर के घर से अरविंद पीडब्ल्यूडी वाले के घर तक दूरी 80 मीटर, वार्ड नंबर 4 रेलवे गंज पश्चिमी में बृजेशहंस के घर से बैजनाथ के घर तक दूरी 90 मीटर, वार्ड नंबर 8 रेलवेगंज पूर्वी सालिक राम के घर से रघुराज के घर तक दूरी 71 मीटर, वार्ड नंबर 8 रेलवेगंज पुर्वी हरिप्रसाद बाल्मीकि के घर से तोताराम के घर तक दूरी 43 मीटर, वार्ड नंबर 5 ठाकुरगंज नटपुरवा में दिनेश पाल के घर से दूरी 50 मीटर, वार्ड संख्या 02 में तुलसीराम के घर से विजय के घर तक दूरी 75 मीटर, वार्ड संख्या 10 में बालक राम के घर से मुन्नीलाल के घर तक दूरी 79 मीटर आदि मार्ग डूडा विभाग द्वारा बनवाई जाएंगी, इनका निर्माण कार्य इंटरलॉकिंग होगी। नगर वासी एक दशक बाद जर्जर मार्गों की ज्वलंत समस्या से निजात मिलेगी। कई जगह पुलिया भी टूट गई है। दोनों तरफ नाली टूटी होने के कारण जलभराव की समस्या बनी रहती है। नगर निकाय चुनाव में जर्जर सड़के एक ज्वलंत मुद्दा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post