शाहाबाद\हरदोई। शाहाबाद क्षेत्र में अवैध शराब व मिलावटी शराब की बिक्री रोकने के लिए आबकारी इंस्पेक्टर ज्योत्स्ना शर्मा ने कई शराब ठेकों का निरीक्षण किया। इस दौरान शराब ठेका संचालकों और शराब ठेका अनुज्ञापियो को साफ तौर पर निर्देश दिए गए कि किसी भी तरह से आदेश का उल्लंघन नहीं होना चाहिए और इसका कड़ाई से पालन होना चाहिए। अगर किसी भी तरह की कोई भी अनिमितता पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पिहानी शाहाबाद की कई सरकारी शराब की दुकानो का आबकारी इंस्पेक्टर ज्योत्स्ना शर्मा व उनकी टीम ने निरीक्षण किया। फिलहाल कोई खामी नहीं पाई गई, समय से दुकान खोलने बन्द करने के दिए सख्त निर्देश। आबकारी इंस्पेक्टर ज्योत्स्ना शर्मा व उनकी टीम लगातार क्षेत्र में चेकिंग कर रही है।
Post a Comment