- मायके वालों ने उधार के तौर पर लिए 4.5 लाख रुपये कर लिए हड़प
- कोर्ट के आदेश पर सास-ससुर और सालों के खिलाफ लिखी गई रिपोर्ट
हरदोई। सास-ससुर और सालों ने उधार के तौर पर लिए 4.5 लाख रुपये डकार लिए,साथ ही देने से साफ इंकार कर दिया। पति का कहना था कि उसकी ससुराल वालों की इस हरकत के चलते उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली। इतना ही नहीं जब सभी लोग अंतिम संस्कार करने गए हुए थे,उसी बीच बहन के घर में मौजूद उसके भाइयों ने वहां से लाखों के ज़ेवर-गहने और ज़रूरी दस्तावेज़ गायब कर दिए। एसीजेएम कोर्ट के आदेश पर सास-ससुर और सालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बताया गया है कि टड़ियावां थाने के पाला गांव निवासी आदित्य कुमार पुत्र मुन्नालाल की शादी जुलाई 2008 में अरवल थाने के खंदेरिया के रामगोविन्द की पुत्री क्षमा के साथ हुई थी। आदित्य का कहना है कि उसके ससुर रामगोविन्द,सास पुष्पा और सालों अनूप कुमार व दिलीप कुमार ने उसकी पत्नी क्षमा से उधार के तौर पर साढ़े चार लाख रुपये लिए और उन्हें जल्द वापस करने का भरोसा दिलाया था। आदित्य गाज़ियाबाद में रह कर मज़दूरी करता था। उसके ससुराल वाले भी उसी के पास रहते थे और वहीं खाना-पीना करते थे। आदित्य ने एसीजेएम कोर्ट में दिए हलफनामे में कहा था कि उसकी पत्नी ने अपने मायके वालों से रुपये मांगें,पहले तो आज-कल, आज-कल करते रहे, फिर साफ इंकार कर दिया। अपने मायके वालों की ऐसी हरकत से टूट चुकी क्षमा ने पिछले साल 20 दिसंबर को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। इसका पता होने पर उसके मायके वाले उसके घर पहुंचे,जब सारे लोग शव का अंतिम संस्कार करने गए हुए थे,उसी बीच मायके वाले घर में रखे ढ़ाई लाख ज़ेवर-गहने और बैंक के ज़रूरी दस्तावेज़ समेट ले गए। ससुराल वालों की इस हरकत का पता होते ही आदित्य थाने गया, मगर वहां उसकी सुनी नहीं गई, फिर उसने डीएम व एसपी से फरियाद की, लेकिन कोई हल नहीं निकला। थक-हार चुके आदित्य ने एसीजेएम कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल की। जिस पर कोर्ट ने टड़ियावां पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। कोर्ट के आदेश पर ससुर रामगोविन्द,सास पुष्पा और सालों अनूप कुमार व दिलीप कुमार के खिलाफ धारा 406/306/380 के तहत रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
Post a Comment