हरदोई। गर्मी के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य व पेय पदार्थ उपलब्ध करवाने हेतु मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच के लिए आज सहायक आयुक्त खाद्य हरदोई सतीश कुमार के नेतृत्व में एक अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत सीतापुर रोड हरदोई पर अवनीश कुमार से मिश्रित दूध का नमूना, कोथावां स्थित आलोक किराना स्टोर से नमकीन का एक नमूना, पिसी मिर्च का एक नमूना व चटपटी इमली का एक नमूना तथा लगभग 40 पैकेट कालातीत नमकीन कीमत रू 2400/नष्ट करायी गयी। 

अतरौली रोड सण्डीला स्थित जगदेव से सरसों का तेल व पिसी हल्दी का नमूना संग्रहित किया गया तथा 70 लीटर सरसों का तेल कीमत लगभग 9100/,सीज करके विक्रेता की अभिरक्षा में दिया गया तथा जगदीश कुमार से सरसों के तेल का नमूना संग्रहित किया गय। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ए के पाठक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत सिंह, अनिरुद्ध सिंह गंगवार, खुशीराम व रामकिशोर व अनुराधा कुशवाहा तथा सुरक्षाकर्मी शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post