• अवशेष लाभार्थियों का आधार सत्यापन कार्य जल्द पूर्ण करायें:- मंगला प्रसाद सिंह

हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सैम, मैम की श्रेणी में चिन्हित अवशेष बच्चों को सुपोषित की श्रेणी में लाने के लिये प्रयास किये जायें। सुपोषित बच्चों का समय-समय पर सत्यापन किया जाए। अवशेष लाभार्थियों का आधार सत्यापन कार्य जल्द पूर्ण किया जाए। 

अकांक्षात्मक विकास खण्ड संडीला पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सीडीपीओ द्वारा समीक्षा की जाए। पोषाहार के ससमय वितरण के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। कुछ विकास खण्डों में पोषाहार वितरण की खराब प्रगति पर नाराजगी जताते हुए जल्द स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए। स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि को अवशेष लंबित वितरण का कार्य जल्द कराने के निर्देश दिये। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आंतरिक विद्युत संयोजन का कार्य जल्द कराया जाए। सभी केन्द्रों पर शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सभी स्थानों पर सुरक्षित पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों को जल्द पूरा कराया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post