• नियमित न्यायालय मंे बैठकर लम्बित वादो का निस्तारण त्वरित गति से करें:-जिलाधिकारी

हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गयी। कर-करेत्तर समीक्षा में वन, खनन, विद्युत, बांटमाप, आबाकारी तथा नगरीय निकायों में पिहानी, मल्लावां एवं माधौगंज की खराब राजस्व वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी संबंधित विभाग के अधिकारी शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रतिमाह राजस्व वसूली करायें। उन्होने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली न करने वाले अधिकारियों के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी।

राजस्व कार्यो की समीक्षा में जिलाधिकारी ने उपस्थित उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों एव नायब तहलदारों को निर्देश दिये कि नियमित रूप से न्यायालय मे बैठकर लम्बित वादो का निस्तारण त्वरित गति से करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह सहित सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post