नवनीत कुमार राम जी

पिहानी। संविलियन विद्यालय मंसूर नगर में पुस्तक ,परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान विनोद द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष सेविनी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय उत्तीर्ण हुई छात्र छात्राओं को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान पुस्तक वितरण व स्कूल चलो अभियान की छात्र-छात्राओं ने रैली भी निकाली।

प्रधानाध्यापिका विजया अवस्थी व सहायक अध्यापक सुधीर शुक्ला ने पुष्पगुच्छ देकर उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया । छात्राओं ने नाटक के माध्यम से बालिका शिक्षा एवं साइबर क्राइम विषय पर प्रस्तुति करते हुए सभी उपस्थित अभिभावकों को जागरूक किया। अमातुल, शीतल प्रजापति, शहरीन, इरफान, स्मृति ,मान्या अवस्थी, आर्यन ,आराध्या   को प्रथम व‌ प्रियांशी श्रीवास्तव राखी सौम्या सुनील कुमार , गौरी ,मानवी राठौर , अनन्या दीक्षित, देवराज को द्वितीय तथा लक्ष्मी ,अनीता ,यसी अवस्थी , अनुष्का राठौर ,सुमित, अभयराठौर, काव्या, रेजल को तृतीय परीक्षा फल व पुरस्कार मिला। प्रियांशी श्रीवास्तव को संविलियन विद्यालय में ऑलराउंडर में प्रथम स्थान का पुरस्कार मिला। बंदना को रेगुलर अटेंडेंस , रीता ,रोली ,सोनी,निशा अलग-अलग विभागों में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

रैली निकालकर स्कूल चलो अभियान की अलख जगाई

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान विनोद द्विवेदी ने ‘स्कूल चलो अभियान-2023‘ रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत  जन जागरूकता रैली निकालकर गांव का भ्रमण करते हुए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान बच्चों के हाथों में दफ़्तियो पर लिखे स्लोगन थे तथा विभिन्न गांव का भ्रमण करते हुए विद्यालय के बच्चों ने उत्तर प्रदेश सरकार के स्कूल चलो अभियान का संदेश लोगों तक पहुंचाया। स्कूल चलो अभियान में सम्मिलित बच्चों ने विभिन्न प्रकार के नारों के साथ लोगों को जागरूक किया, साथ ही साथ गांव गांव जाकर अभिभावकों को भी बच्चो के स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post