हरदोई। पिहानी ब्लॉक में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे विकास महकमें की किरकिरी हो रही है। पिता प्रधान है तो बेटा उसी ब्लॉक में कंप्यूटर ऑपरेटर (आवास ग्रामीण) है। जिन्होंने साठगांठ से ग्राम पंचायत से लेकर ब्लॉक तक लाखों रूपये का गबन किया है।

बताया गया कि पिहानी ब्लॉक के कुइयां निवासी ज्ञानेंद्र कंप्यूटर ऑपरेटर (आवास ग्रामीण) के पद पर तैनात है। जिसके पिता मेवाराम वर्तमान में कुइयां ग्राम पंचायत के प्रधान है। एक ही ब्लॉक में बेटा कंप्यूटर ऑपरेटर तो पिता प्रधान है। जिससे विकास महकमे पर बदनुमा दाग लग रहा है, स्थानीय लोग बताते है कि ग्राम पंचायत से लेकर ब्लॉक तक पिता और पुत्र ने मिलकर लाखों रूपये का गबन किया है। ज्ञानेंद्र कंप्यूटर ऑपरेटर आवास ग्रामीण है लेकिन मास्टर रोल का पूरा काम देखता है। ब्लॉक में चर्चा है कि ज्ञानेंद्र अपने पिता मेवाराम और सगे संबंधियों से मिलकर जमकर गोलमाल करता है। जिसकी कई बार ग्रामीणों ने शिकायत की लेकिन अधिकारियों ने एक ना सुनी और उसके भ्रष्टाचार में संलिप्त रहे। जबकि सूत्र बताते है कि शासनादेश के मुताबिक स्थानीय ब्लॉक पर कोई भी कर्मचारी नियुक्त नहीं हो सकता है, लेकिन पिहानी ब्लॉक के अधिकारी वही नियुक्ति देकर शासनादेश का मखौल उड़ा रहे है। जिससे उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी सवालों के घेरे में है। फिलहाल कुछ भी हो एक ही ब्लॉक में बेटा कंप्यूटर ऑपरेटर और पिता प्रधान चर्चा में बना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post