• खुलासे में स्वाट, एसओजी, सर्विलांस व पाली पुलिस टीम को मिली सफलता
  • एसपी ने 10 हजार रुपए का इनाम दिए जाने की  घोषणा

हरदोई। एक माह पूर्व थाना पाली क्षेत्र में हुई 25 वर्षीय युवक की ब्लाइंड मर्डर की घटना का स्वाट, एसओजी ,सर्विलांस व पाली पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ब्लाइंड मर्डर घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम लगाई गई थी। टीम द्वारा तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया गया है। 

उन्होंने ब्लाइंड मर्डर की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को प्रोत्साहन स्वरूप ₹10 हजार का पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में थाना पचदेवरा गांव ग्राम पिपरिया निवासी बालेश्वर पुत्र राधेश्याम, सर्वेश पुत्र हरिराम तथा रामवीर पुत्र सिरदार शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से मृतक सुमित का मोबाइल बरामद किया गया है। 

ब्लाइंड मर्डर घटना का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना पाली राजकुमार पांडे, उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह, कांस्टेबल जयपाल सिंह, विनय कुमार, विनोद कुमार, अरुण कुमार ,स्वाट व एसओजी स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक प्रेम सागर सिंह ,हेड कांस्टेबल कलीम, इरफान, सुभाष मौर्य ,रामकृष्ण द्विवेदी तथा कांस्टेबल मंजेश कुमार, प्रवेश कुमार, बृजनंदन, ओमवीर सिंह, आदित्य प्रताप सिंह व प्रदीप कुमार शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post