• पुलिस अधीक्षक ने अपने मातहतों के साथ शहर में किया पैदल गस्त। 
  • आम जनमानस से स्वतंत्र होकर निष्पक्ष मतदान करने तथा त्योहारों को शांतिपूर्ण मनाने की अपील की

हरदोई। आगामी नगर निकाय चुनाव व त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशन में जनपद  में शांति व्यवस्था कायम रखने एवं अराजकतत्वों से निपटने हेतु रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई में बलवा ड्रिल का आयोजन कराया गया। इस ड्रिल में पुलिस लाइन के पुलिस बल के अलावा जनपद  के थाना प्रभारी, स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं फायर टेंडर ने प्रतिभाग किया। 

जनपद के पुलिस कर्मचारियों को शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।बलवा ड्रिल के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र , क्षेत्राधिकारी बघौली/लाइन विकास जायसवाल, क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी कार्यालय विनोद दुबे, क्षेत्राधिकारी हरियावां शिल्पा कुमारी व प्रतिसार निरीक्षक सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा ।इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्विवेदी द्वारा कोतवाली शहर क्षेत्र में  भीड़भाड़ वाले संवेदीनशील स्थानों, बाजारों एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आस-पास पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए एवं आमजनमानस से शांति/सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में संवाद स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया गया। 

गस्त के दौरान दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र,क्षेत्राधिकारी बघौली जायस्वाल, क्षेत्राधिकारी नगर द्विवेदी,क्षेत्राधिकारी कार्यालय दुबे,क्षेत्राधिकारी हरियावां व प्रनि कोतवाली शहर संजय पाण्डेय सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post