नवनीत कुमार राम जी

पिहानी। गायत्री प्रज्ञा पीठ पिहानी पर  श्री सत्य साईं बाबा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। संकीर्तन में साईं भजनों पर भक्त जमकर झूमे। आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया। शाम को पांच बजे से नाम संकीर्तन प्रारंभ हुआ, इस दौरान साईं भक्तों ने सुंदर-सुंदर भजन सुनाए। इनमें साईं हमारा हम साईं के, चमका है जीवन सितारा हमारा, मानस भजरे गुरु चरणम, ऐसा प्रेम तुम्हारा, साईं राम हमारा, साईं ओम, साईं ओम, साईं ओम, तन-मन प्राण में साईं ओम, आना ही पड़ेगा बाबा आना ही पड़ेगा, मुझे चरण कमल में ले लो आदि भजन सुनाए। इस मौके पर महिला टोली की प्रमुख साधना कपूरने कहा कि श्री सत्य साईं बाबा का जीवन धैर्य, त्याग और सेवा कार्य पर आधारित रहा। बाबा ने हमेशा सबसे प्रेम, सबकी सेवा करने की सीख दी।  अपने जीवन को पवित्र बनाने के लिए परमार्थ कार्य और दूसरों की सेवा करनी चाहिए।

उमा कपूर ने कहा कि हमें दूसरों की सेवा व जन कल्याण के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। निस्वार्थ भाव से सेवा की जानी चाहिए। तभी हमारे द्वारा श्री सत्य साईं बाबा का जन्मदिन मनाना सार्थक होगा। नीलम शर्मा ने कहा कि हमें बाबा के सिद्धांतों पर चलकर अपने जीवन को जीना चाहिए और हमेशा मानव सेवा कार्यों में लगा रहना चाहिए। अंत में गायत्री प्रज्ञा पीठ के व्यवस्थापक देवेंद्र मिश्रा रजनीश मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।, मीनाक्षी, सरिता, किरन, तन्वी आदि ने भक्ति गीत प्रस्तुत किए। रेनू टंडन समय सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post