हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि पीएम स्वनिधि योजना स्ट्रीट वेन्डर्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण योजना है। इन वेन्डरों द्वारा शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर जन सामान्य को किफायती दरों पर वस्तुएं उपलब्ध करायी जाती है। इन स्ट्रीट वेन्डरों को स्वनिधि योजना के माध्यम से आत्म निर्भर बनाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होने कहा कि यह योजना पूर्ण रूप से भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है, जिसके द्वारा पात्र बिक्रेताओं को रू0- 10 हजार की कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराया जा रही है।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि लक्ष्य के सापेक्ष स्ट्रीट वेन्डरों का पंजीकरण सुनिश्चित कराये। पीएम स्वनिधि योजना का पर्याप्त प्रचार प्रसार करें जिससे अधिक से अधिक वेन्डरों को लाभान्वित किया जा सके। बैकों के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित किया जाये जिससे ऋण प्राप्त करने में वेन्डरों को कोई परेशानी न हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post