हरदोई। भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 132 जयंती के अवसर पर विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने  बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। संविधान की रचना में उनके योगदान पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने भारत को एक सर्व समावेशी संविधान दिया। उनका जीवन हम सभी को मुश्किलों का सामना करने की प्रेरणा देता है। 

उन्होंने परिस्थितियों का सामना करते हुए भारतीय लोकतंत्र की आधार शिला रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी जयंती प्रतीकात्मक रूप से न मनाई  जाए बल्कि उनकी शिक्षाओं और जीवन आदर्शों को भी अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी एपी सिंह व विकास भवन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post