संडीला/हरदोई। संडीला भरावन ब्लाक के अंतर्गतबहुती ग्रामसभा के भिखनीखेडा़ का मामला है। जिसका नाम महेश पुत्र दुलारे जो भरावन ब्लाक का रहने वाला है। इनका यह कहना है। कि मै अपने पिता के समय से जुताई बुआई करते चला आ रहा है। यह जमीन पुराने समय से मेरे पिता के नाम पटटे की है। जो कि पुराने प्रधान द्वारा मिली थी।जो लगभग 55 वर्षो से जुताई बुआई करते चले आ रहे है।महेश पुत्र दुलारे अपने पुराने पेपर भी प्रस्तुत कर रहा है। परन्तु लेखपाल अरविंद ने कोई ध्यान न देते हुए। खड़ी फसल को जुतवा दिया और किसान महेश गिड़गिड़ाता रहा परन्तु लेखपाल ने कोई रहम नहीं किया और बेरहमी पूर्वक उसके ऊपर मुकदमा दर्ज करा दिया। किसान बहुत ही दुःखी हुआ। हमने अपने खेत में पेड़ पौधे लगाए हैं।यह तो पिता के समय से पटटे तहत हमें मिली थी। और आप कह रहे हैं कि पशुचर की है ये कहा से इन्साफ है। महेश पुत्र दुलारे ने हाथ जोड़कर कर आग्रह किया किया हमे बक्सा जाये।

तो लेखपाल अरविंद ने पैसे की मांग की कि पुलिस दरोगा व हमको समझ लें तो कुछ भी नहीं होगा और मुकदमा भी नहीं दर्ज होगा और आप बरी हो जायेंगे। भय वस किसान महेश ने लेखपाल अरविंद वर्मा ने सुखराम के जरिए लिया दस हजार रूपया व दरोगा घनश्याम को आठ हजार रुपए दिए, और कहा कि अब पर कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए । पैसा मिल जाने पर दोनों कर्मचारी जनो ने कहा जाओ अब कुछ भी नहीं होगा और अपना कार्य करें।  परन्तु इसके बावजूद भी लेखपाल अरविंद ने प्रार्थी महेश पुत्र दुलारे पर मुकदमा दर्ज कराया और नाजायज तरीके से पैसा भी वसूल लिया अर्थात हेराफेरी की और किसान को प्रताड़ित किया जा रहा है। अब अनपढ़ किसान महेश पुत्र दुलारे की दीन हीन स्थित में फसा हुआ है। प्रार्थी महेश पुत्र दुलारे के न्याय दिलाय जाये। और अवैध वसूली को किसान को वापस किया जाये। और यदि किसान का पटट हुआ है तो पटटा कायम कर उसे जमीन दिलाईं जाये।

Post a Comment

Previous Post Next Post