शाहाबाद\हरदोई। नामांकन वापसी के बाद चुनावी हलचल तेज होने लगी है। नगर पालिका परिषद शाहाबाद अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किये गए कुल 13 लोगों में से 5 लोगों ने अपना  नामांकन वापस ले लिया है।चुनावी अखाड़े में अब निर्दलीयों सहित कुल 8 लोग मैदान में ताल ठोक रहे हैं। वैसे तो मुख्य मुकाबला अब भाजपा ओर सपा के बीच सिमटता जा रहा है।बतातें चलें कि भाजपा से टिकट मांगने वालों कई लोगों ने पर्चा दाखिल किया था।जिसमें से राजेन्द्र प्रसाद मिश्र की पत्नी माल श्री सहित 5 लोगो ने पर्चे वापस ले लिये।नाम वापसी के अंतिम दिन रूठों को मनाने के लिए गठित टीम की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी पीके वर्मा सहित जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र सहित अन्य नेताओं ने राजेन्द्र मिश्र के घर जाकर उनका नामांकन वापस करा दिया।इसके अलावा निर्दलीय मधु मिश्रा,आशिफ खां बब्बू सहित 5 लोगों ने अपने पर्चे वापस ले लिये हैं।

आगामी 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के लिए रणनीति बनाने में जुटे भाजपा प्रत्याशी संजय मिश्रा उर्फ बबलू ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय डॉक्टर रामनाथ मिश्र का पूरा जीवन लोगों की सेवा में गुजरा है।उनके बाबा स्वर्गीय डॉक्टर प्यारेलाल मिश्र ने जनसंघ के विधायक रहते कई ऐतिहासिक कार्य किये है।क्योंकि लोगों को उनके पूर्वजों जैसी उनसे उम्मीद है।उन्हें लगता है कि कहीं न कहीं उनके परिवार से लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं।पहली बार चुनाव लड़ने के सबाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है।लोग उनके पूर्वजों के कार्यों को लेकर उन्हें समर्थन कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि  निकाय चुनाव में व्यक्तित्त्व,व्यवहार और व्यक्तिगत रूप से लोगों का भी समर्थन हासिल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post