हरदोई। माधौगंज के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) पर ऑडियो वायरल मामले में गाज गिरी। बीते महीने मल्लावां विकास खंड क्षेत्र में दो शिक्षकों के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था। मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनीता ने खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाष कुंवर श्रीवास्तव को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है।
सोशल मीडिया में एक ऑडियो वायरल हुआ। इसमें प्राथमिक स्कूल लालपुर भसूडा के हेडटीचर रमेश चंद्र और सहायक टीचर श्रुति पटेल आपस में बात कर रहे हैं। वार्तालाप में यह भी साफ हो रहा कि अवकाशों की हेराफेरी की गई है। शिक्षकों ने पदीय दायित्वों का पालन न कर छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। मामले में दोनों शिक्षकों को निलंबित किया जा चुका है। खंड शिक्षा अधिकारी पर भी आरोप लगे थे।बीएसए डॉ. विनीता के मुताबिक, बीईओ को आरोप पत्र दिया गया था। इसका जवाब उन्होंने संतोषजनक नहीं दिया है। इसलिए प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। उन्हें मल्लावां ब्लॉक से हटा दिया गया है। अब उनकी तैनाती टोंडरपुर ब्लॉक में की गई है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। लिखित रूप से उन्हें इसकी जानकारी भी दी गई है।
Post a Comment