हरदोई से अखिलेश सिंह की रिपोर्ट

  • समाज में वैमनस्यता फलाने पर,की कठोर कार्यवाही की मांग। 

हरदोई। क्षत्रिय समाज और उसके वंशाकुल को लेकर फेस बुक पर अमार्यादित टिप्पणी करने वालें समाज विरोधी व्यक्ति पर क्षत्रिय महासभा ने द्धारा गहरा रोष प्रकट किया गया है।समाज में वैमनस्यता फैलाने वाले व्यक्ति पर त्वरित कठोर कार्यवाही किए जाने को लेकर क्षत्रिय महासभा हरदोई ने संबंधित ज्ञापन सोंमवार को जिलाधिकारी को सौपां है। क्षत्रिय महासभा की ओर से दिए गए शिकायत पत्र में बताया गया की हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के कनत्थू खेडा निवासी यदुनंदन लोधी पुत्र रामदयाल लोधी । ने अपने फेस बुक पर क्षत्रिय समाज व उसके वंशाकुल को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी। जिसकी जानकारी होते ही क्षत्रिय समाज में भारी रोष उत्पन्न हुआ है।

इस दौरान कहा गया की यदुनंदन लोधी अक्सर विभिन्न जाति धर्मों को लेकर अक्सर फेस बुक पर टिप्पणी किया करता है।जिससे समाज में आपसी माहौल बिगडता है।बीती 22अप्रैल को भी उसने क्षत्रिय समाज को लेकर सोसल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से समाज में वैमनस्यता फैलाने का कार्य किया।जिसके विरोध में सोंमवार को क्षत्रिय महासभा हरदोई ने उपाध्यक्ष शिवशरण सिंह व महामंत्री राकेश कुमार सिंह व पूर्व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष त्रिलोकी सिंह की अगुवाई में शिकायती पत्र जिलाधिकारी को सौंपा।वहीं महासभा की ओर से कहा गया की प्रशासन जल्द ही यदुनंदन पर कठोर कारवाई करें। नही तो महासभा लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रर्दशन करेगी।

राजेश सिंह महामंत्री क्षत्रिय महासभा हरदोई

Post a Comment

Previous Post Next Post