सण्डीला\हरदोई। सेण्ट थेरेसा विद्यालय प्रांगण मे गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी एल० के० जी० और प्लेग्रुप के बच्चों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सण्डीला क्षेत्र के अभिभावक अपने नन्हे मुन्ने बच्चों को साथ लेकर पहली बार विद्यालय पहुँचे बच्चो का स्वागत स्कूल कोआर्डिनेटर मानवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा टीका लगाकर तथा पुष्प देकर किया गया।
बच्चों ने अपने पहले दिन की शुरूआत स्मार्टक्लास, शैक्षिक विडियोज तथा झूलों का आनन्द लेकर की विद्यालय की तरफ से बच्चों को पाठ्य सामग्री भेंट की गई, भव्य स्वागत पाकर बच्चों तथा अभिभावकों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे।
Post a Comment