हरदोई। पूर्व प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के सुचारु संचालन हेतु नोडल एआरपी तथा नोडल संकुल शिक्षकों का जनपद स्तरीय आनलाइन अभिमुखीकरण कार्यक्रम  जिला संसाधन केंद्र हरदेवगंज, नगर क्षेत्र हरदोई मे आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ विनीता द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे जिला समन्वयक प्रशिक्षण राकेश कुमार शुक्ला तथा नोडल एसआरजी आशीष कुमार मिश्र द्वारा संदर्भदाताओं की टीम के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

 उन्होंने राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा विकसित संदर्शिका का कक्षा मे शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का संदेश दिया। बीएसए द्वारा बाल वाटिका व कक्षा एक के नवप्रवेशी बच्चों को समानुभूति पूर्ण शैक्षिक वातावरण उपलब्ध कराकर उनमें निर्धारित दक्षताओं का  स्वाभाविक विकास सुनिश्चित करने हेतु सभी प्रतिभागियों का आह्वान किया गया। 

प्रशिक्षण  के 2 बैच मे जनपद के 19 नोडल एआरपी तथा 191 नोडल संकुल शिक्षक सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण मे अभय सिंह, रजनीश देवल, बीना वर्मा, दिव्या,अंकिता,सिंहराज  प्रगति व अजीत  ने सहयोग प्रदान किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post