हरदोई। स्कूल चलो अभियान की शुरुआत ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह ने उच्च प्राथमिक विद्यालय बेहटा सधई से की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 6 से 14 वर्ष तक का कोई बच्चा प्रवेश से वंचित ना रहे। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षा किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व के विकास में बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है और शिक्षक उसकी धुरी है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह के द्वारा नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ के अवसर पर नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक का भी वितरण किया गया।

कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी बावन संजीव कुमार भारती द्वारा आभार व्यक्त करते हुए स्कूल चलो अभियान तथा संचारी रोग के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। उन्होंने कहा कि सभी अपने विद्यालय, घर तथा समुदाय के आसपास सफाई रखें तथा शासन की मंशा के अनुसार सभी बच्चों को नजदीक के प्राथमिक अथवा उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश दिलाएं। कार्यक्रम में सभी के द्वारा संचारी रोग के रोकथाम की  शपथ ली गई। कार्यक्रम का संचालन सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मंजूषा रानी,साधना, राजकुमारी के द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

इस अवसर पर नोडल संकुल संतोष कुमार, मनीष राठौर, प्रदीप यादव, दीपेंद्र प्रताप सिंह,शुभम शुक्ला,वरुण सिंह, अजय मिश्रा,राजीव शुक्ला, लोकेश कुमार, संजय कुमार,अरविंद सिंह,आशीष अग्निहोत्री,विजय बहादुर,बृजेंद्र कुमार, अक्षय सिंह,गंगाराम, उदय प्रताप, अरुणेश बाजपेई, नमन गुप्ता,धर्मेंद्र कुमार,राकेशकुमार,अखिलेंद्र किशोर, धीरज मिश्रा,दिव्यांशी मिश्रा निवेदिता शुक्ला,शिखाराम कुमार, राकेश कुमारी सहित कई शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post