हरदोई। जनपद हरदोई के विकास खण्ड टड़ियावां के गाँव भेलखेड़ा में एआरपी अभिषेक मिश्र ने प्राथमिक विद्यालय भेलखेड़ा के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार के साथ गुरुवार को घर-घर जाकर सम्पर्क किया। कुछ बच्चे चिन्हित कर उनका नामांकन सम्बंधित प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में कराने हेतु प्रेरित किया। गांव वालों को समझाते हुए एआरपी मिश्र ने कहा कि यदि हम लोग किसी कारणवश नहीं पढ़ पाए लेकिन कम से कम हम अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उसकी भरपाई कर सकते है। 

बच्चियों की शिक्षा के लिए उन्होंने समझाते हुए बताया कि ज्यादातर लोग बालिकाओं को शिक्षा नहीं देते और उनकी जल्दी शादी कर देते हैं लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी उनको ही शिक्षा देना है क्योंकि यदि एक बालक शिक्षित होता है तो वह एक परिवार ही शिक्षित करता है किन्तु एक बालिका दो परिवारों को शिक्षित करती हैं। आने वाले समय मे यदि शिक्षा रूपी धारा में जुड़कर हम लोग शिक्षित भी नहीं हो पाए तो शायद यह हमारे लिए सबसे बड़ा अभिशाप होगा। शिक्षक संकुल अंकुर सिंह अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार के साथ मिलकर लगातार अपने प्रयासो से विद्यालय को नित नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं जिसमे समस्त स्टॉफ मोहम्मद आरिफ़, मनोज कुमार व अर्चना देवी का सहयोग भी शामिल है। सभी एकजुटता के साथ कार्यो को करते हैं। प्राथमिक विद्यालय भेलखेड़ा के भवन की "बाला पेंटिंग" अन्य विद्यालय के लिए प्रेरणा का कार्य करती है। गांव वालों ने भी समस्त स्टॉफ की तारीफ करते हुए बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराने व नियमित समय से विद्यालय भेजने का आश्वासन दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post