मुकेश सिंह पत्रकार संडीला

संडीला/हरदोई। संडीला तहसील क्षेत्र के अंतर्गत फरियादियों ने जिलाधिकारी के समक्ष जन समस्याएं रखी। जिसमें राजस्व की ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई। जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया राजस्व संबंधी शिकायतों में टीम गठित कर मौके पर जाकर शत-प्रतिशत गुणवत्ता परक शिकायत का निस्तारण करें,दोबारा शिकायत की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। आप लोग अपनी छवि पर ध्यान दें। इसी बीच एक विकलांग ने जिलाधिकारी के सामने अपनी समस्या का प्रस्ताव रखा। जिसका नाम राजकुमार उर्फ पप्पू पुत्र रामदयाल पिछड़े वर्ग का है निवासी ग्राम मंगरा मजरा अटसलिया का रहने वाला है या व्यक्ति दोनों पैरों से विकलांग है। 

इस व्यक्ति ने सन 1996 में विपक्षी से 400 वर्ग फीट जमीन ली थी।मात्र ₹35000 नगद देकर लिया था उसके बाद प्रार्थी उक्त प्लाट पर मकान बनाकर रहने लगा परिवार सहित प्रार्थी ने कई बार कहा कि प्लाट की रजिस्ट्री मेरे नाम कर दो लेकिन विपक्ष ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है तुम्हारा प्लाट है तुम्हारा मकान है मैं कर दूंगा लेकिन कुछ दिन पूर्व प्रार्थी अपने परिवार सहित अपने पैर कि दवा लेने लखनऊ चला गया था और किसी कारण वश वह वंही पर रुक गया। लेकिन ज़ब वह आपने घर लौटा तो उसने अपने ही घर कों खुला देख कर अचंभित रह गया फिर उसने अतरौली थाने पर शिकयत कि लेकिन शिकायत करने के बावजूद भी किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई। प्रार्थी  ने आज आपनी समस्या तहसील दिवस में जिला अधिकारी के सामने रखी और न्याय की माँग  और अपने घर पर कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। जांच कर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post