हरदोई। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ऋचा गुप्ता ने बताया है कि उत्तर प्रदेश के वह विकलांग व्यक्ति जो आर्थिक रूप से कमज़ोर है ओर पैसे न होने की वजह से शादी करने मैं असमर्थ हैं ऐसे लोगों के लिए दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित है। सरकार की इस योजना के अंतर्गत सभी वर्ग के लोग जो विकलांग हैं ओर आर्थिक रूप से कमज़ोर है ऐसे लोगों के लिए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत दम्पति में युवक के दिव्यांग होने की दशा में रू0 15,000/- व युवती के दिव्यांग होने की दशा में रू0 20,000/- तथा युवक-युवती दोनों के दिव्यांग होने की दशा में रू० 35,000 /- की धनराशि निर्धारित है। 

उन्होंने बताया है कि शादी विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने हुत शादी के समय युवक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो। युवती की उम्र 18 वर्ष से कम एवं 45 वर्ष से अधिक न हो, दम्पति में कोई आयकर दाता न हो, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक होना चाहिए। ऐसे दिव्यांग दम्पति पात्र होंगे जिनका विवाह गत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में हुआ हो। दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत इच्छुक दिव्यांग दम्पति वर्तमान वर्ष एवं गत वित्तीय वर्ष में सम्पन्न शादी प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु ऑनलाईन वेबसाइट http//divyangjan.upsdc.gov-in  पर आवेदन कर सकते है। ऑनलाईन फार्म भरते समय आवदेक दम्पति को दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटो, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, (स्वैच्छिक) आय व जाति प्रमाण पत्र, युवक एवं युवती का आयु प्रमाण पत्र (जिसमें जन्मतिथि अंकित हो), सक्षम अधिकारी से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता, अधिवास का प्रमाण पत्र एवं युवक एवं युवती की आधार कार्ड की छायाप्रति आदि अभिलेखों के साथ आवेदन पत्र ऑनलाइन उपरोक्त वेबसाइट पर करना अनिवार्य है, साथ ही ऑनलाईन सबमिट आवेदन पत्र की प्रिंट प्रति एवं वांछित प्रपत्रों की हार्डकापी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय विकास भवन, हरदोई में प्राप्त करायें। अधिक जानकारी के लिए अधोहस्ताक्षरी कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post